Upcoming Web Series And Movies In March 2022 : ये जरूर देखो

0

 

Top 5 Best Upcoming Web Series And Movies In March 2022 : हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है मार्च 2022 में रिलीज होने वाली Upcoming Movies And Web Series In March 2022 के बारे में तो दोस्तों List को पूरी तरह से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े


Table Of Contant (toc)


Upcoming Web Series And Movies In March 2022 : ये जरूर देखो


Top 5 Best Upcoming Web Series And Movies In March 2022


1. Venom : Let There Be Carnage

यह मार्वल की एक सुपर हीरो मूवी है जिसका फर्स्ट पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था और ये फिल्म पार्ट 2 था जो की 2021 में रिलीज हुआ था और अब ये फिल्म इंडिया के मोस्ट पॉपुलर ओ टी टी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने जा रही है | यदि अभी तक आपने इस फिल्म को नहीं देखा है और आप एंटी सुपर हीरो मूवीज को पसंद करते है तो इस फिल्म को आप 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है



2.  Rudra

रूद्र अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है जिसका दर्शको को बेसब्री से  इंतज़ार है इस वेब सीरीज के साथ अजय देवगन अपना डेव्यू करने जा रहे है हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर आया है जो की काफी दमदार है यह एक सायकॉलोजीकल ड्रामा वेब सीरीज है और यह एक ब्रिटश वेब सीरीज लूथर का रीमेक है |  सीरीज के आपको थ्रिल के साथ साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा जिसमे अजय देवगन एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे | यह वेब सीरीज 4 March 2022 को Disney Plus Hotstar में रिलीज होने वाली है |



3. Jhund

झुण्ड एक बायोग्राफिकल ड्रामा मूवी है जिसमे आपको लीड रोल में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नजर आने वाले है और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है नागार्जुन मंजुले फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी है विजय बरषे की जो स्लम सोकर एनजीओ के फाउंडर होते है और वह स्टूडेंट के लिए स्लम सोकर चालू करते है और एक फुटबॉल टीम बनाते है इस फिल्म की अनाउसमेंट काफी पहले हो गई थी और ये फिल्म काफी बार डिले हो चुकी है पर हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है और ये फिल्म 4 March 2022 को रिलीज होने जा रही है |



4. Toolsidas Junior

तुलसीदास जूनियर एक अपकमिंग मूवी है जिसको हाल ही में अनाउंस किया गया है फिल्म के लीड रोल में आपको नजर आने वाले है संजय दत्त और राजीव कपूर यह फिल्म भी झुण्ड फिल्म की तरह ही स्पोर्ट ड्रामा मूवी होने वाली है इस फिल्म में स्नोकर गेम को दिखाया जाएगा इस फिल्म में आपको एक छोटे बच्चे ली इंस्पिरेशनल कहानी को दिखाया जाएगा ये फिल्म भी 4 मार्च 2022 को रिलीज होने वाली है |



5. Jugaadistan

यह एक अपकमिंग वेब सीरीज है जो आ रही है इंडिया के एक और नए ओ टी टी प्लेटफॉर्म Lionsgate Play पर इस सीरीज की कहानी पॉलिटिक्स पर आधारित है और इस सीरीज में आपको पॉलिटिक्स में होने वाले अलग अलग एंगेल्स को भी दिखाया जाएगा वेब सीरीज के लीड रोल में आपको नज़र आएंगे सुमित व्यास अर्जुन माथुर अहसास चन्ना गोपाल दत्त तरुण रैना ये वेब सीरीज भी 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)