Top 5 Best Underrated Indian Web Series | ये 5 वेब सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए

Nishant Soni - Movies And Web Series Recommender
By -
0


Top 5 Underrated Indian Web Series | ये 5 वेब सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए 

best underrated indian web series in hindi


Underrated Indian Web Series : दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की 2022 में बहुत सारी वेब सीरीज रिलीज़ की गई हैं। लेकिन आज हम बात कर रहें हैं । कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में जो की आपसे मिस्ड हो गईं हो और इन सभी वेब सीरीज की स्टोरी आप सभी को इंटरेस्टिंग लगेंगी और आपको ये वेब सीरीज एक बार जरूर देखनी चाहिए । 



1. Money Mafia Season 3


Money Mafia Season 3 यह वेब सीरीज बेस्ड है क्राइम और थ्रिलर एसिटिविटी के उपर । इस सीरीज की अगर हम कांसेप्ट की बात करें तो यह सीरीज एक कंप्लीट डॉक्यूमेंट्री है। और इस वेब सिरीज में आप देख पाएंगे मुंबई माफिया और मुंबई गैंगस्टर के कंप्लीट लाइफ को यानी की मुंबई में कैसे गैंगस्टर पेटा होते है और उनका सफाया पुलिस कैसे करती है यह सारी की सारी चीज़े बखूबी इस सीरीज में दिखाई गई है । इस सीरीज को आप Discovery+ पर देख सकते है और इसकी imdb पर रेटिंग 7.7 है


2. Chhe 


Chhe ये सीरीज बेस्ड है क्राइम थ्रिलर एक्टिविटी के उपर । इस सीरीज की बात करें तो इस सीरीज की कांसेप्ट शुरू होती है 6 बेहरूपिये से। यानी की 6 ऐसे आदमी जो की हमसकल है। जो एक शहर में तबाही मचा रहे होते हैं ।और इन आदमी को पुलिस कैसे रोकती है यही इस सीरीज में देखने की कोशिश की जाएगी । इस सीरीज को आप Eros Now पर देख सकते है और इस सीरीज की रेटिंग है 5.2


3. Victim ( Who is Next )


यह सीरीज बेस्ड है क्राइम मिस्ट्री के उपर सीरीज के कांसेप्ट की बात करें तो इस सीरीज के टोटल 4 एपिसोड रिलीज किए गए हैं । और हर एक एपिसोड में आपको नए नए कैरेक्टर और नए नए कहानी नजर आने वाली हैं।और हर एक कहानी बहुत जायेदा दिलचस्प है।इस सीरीज को आप देख सकते हैं Sony Liv पर और इसकी रेटिंग है 6.2


4. Hasratein


यह सीरीज बेस्ड है रोमांस और ड्रामा एक्टिविटी के उपर । इस सीरीज के 5 एपिसोड रिलीज किए गए है। और हर एपिसोड में आप नए नए किरदार और नए नए कहानी देखने को मिलेगी । सीरीज उनको पसंद आएगी जो रोमांस ड्रामा सीरीज देखना पसंद करते है । इस सीरीज को आप देख सकते हो Hungama Plat पर और इसकी रेटिंग है 5.2 


5. Secrets Of The Kohinoor 


यह सीरीज बेस्ड है मिस्ट्री के उपर। यह सीरीज एक कंप्लीट डॉक्यूमेंट्री है। इस सीरीज में आप देख पाएंगे है कंप्लीट हिस्ट्री है कोहिनूर की यानी कैसे कोहिनूर कैसे पैदा हुआ था। और कोहिनूर किन किन राजा के पास था। और आज तक कोहिनूर का क्या अंजाम हुआ। ये सारी की सारी चीजों को इस सीरीज में बताया गया हैं।इस सीरीज को आप देख सकते हो Discovery + और इसकी रेटिंग है 9.1


6. Crushed S2


यह सीरीज बेस्ड है रामांटिक और कॉमेडी के उपर । इस सीरीज का कांसेप्ट ले जाता है हाई स्कूल। इस स्कूल के बच्चों में लव स्टोरी बन रही होती है।और उनके ब्रेकअप हो रहे होते है।और इन्ही ब्रेकअप के बीच एक लव स्टोरी कायम भी होती है। और वो लव स्टोरी कैसे है वो जानने के लिए आपको यह सीरीज देखना पड़ेगी इस सीरीज को आप देख सकते हूं Amazon MiniTv पर और इसकी रेटिंग है 8.3


7. MEET Cute 


यह सीरीज बेस्ड है रोमांस ड्रामा के ऊपर । इस सीरीज के टोटल 5 एपिसोड रिलीज किए गए हैं । और हर नए एपिसोड में आपको नए नए कैरेक्टर और नए नए कहानियां नजर आएंगी ।यह सीरीज उन्हें ज्यादा पसंद वाली जो रोमांटिक ड्रामा सीरीज देखना पसंद करते हैं। इस सीरीज को आप देख सकते हूं Sony Liv पर और इसकी रेटिंग है 8.4


8. Aha Na Pellanta 


यह सीरीज बेस्ड है रोमांटिक ड्रामा के ऊपर और यह सीरीज शुरू होती है एक ऐसे कपल से जो की एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और शादी भी करना चाहते है.और इसी बीच दुल्हन गायब हो जाती है । और इसी में दुल्हन गायब होने की मिस्ट्री छिपी हुई है।और आए जानने के लिए आपको यह सीरीज देखने पड़ेगी और यह सीरीज आपको Zee 5 पर देखने मिल जायेगी और इसकी रेटिंग 7.9


9. Beast of Banglore


यह सीरीज बेस्ड है क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री के ऊपर। यह सीरीज एक सच्ची घटना पर है। इस सीरीज में आपको देखा पाएंगे एक ऐसे किलर जो लड़कियों को मरता है और उनके कपड़े अपने घर में रख लेता है।और वो कितने क्राइम करता है यह जानने के लिए आपको यह सीरीज देखना होगा । इस सीरीज को आप देख सकते हो Netflix पर और इसकी रेटिंग 7.5


10. Physics Wallah


यह बेस्ड है डॉक्यूमेंट्री और कॉमेडी के ऊपर । इस सीरीज की बात करें तो यह सीरीज अखिल पांडे की पूरी लाइफ को देखती है।यानी woh कैसे एक इंसान से एक अच्छे यूट्यूनर बनते है।और फिर यूट्यूबर बनने के बाद एक सक्सेस बिजनेसमैन बनते है।यही सारी चीज इस सीरीज में बताई गई हैं।इस सीरीज को आप देख सकते हूं Amazon MiniTv पर और इसकी रेटिंग 9.2 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!